जबलपुर – 01 अक्टूबर 2024, श्री तिरूपति बालाजी मंदिर जबलपुर के अध्यक्ष पी.रमन ने बताया कि जबलपुर के धार्मिक सामाजिक हिन्दू संगठनों के आव्हान पर 01 अक्टूबर 2024 से श्री तिरूपति बालाजी मंदिर आंध्रप्रदेश में प्रसादम में मांसाहारी द्रव्य मिलाने के विरोध में व भारत में हिंदू मंदिरों नियंत्रण सरकार से समाप्त कर हिन्दूओं को प्रदान करने के संबंध में बालाजी मंदिर जबलपुर में पीला ध्वज फैराकर हिन्दू आंदोलन का शंखनाद किया गया सनातन धर्म में पीला रंग शुभ क्रांति का प्रतीक है। हम सबने पीले रंग का ध्वज फैराकर हिन्दू क्रांति का आगाज किया है। हिंदू आंदोलन निरंतर जारी रहेगा जब तक मांसाहारी प्रसाद के दोषियों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर फांसी की सजा सुनाई जाये तथा भारत के काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सभी हिन्दू मंदिर सरकारी नियंत्रण से हटाकर हिन्दुओं को सौंपे जाने तक जारी रहेगा। इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन हिन्दू मंदिर किया गया जायेगा। श्री बालाजी मंदिर में पीला ध्वज फैराने के समय पं. पुरूषोत्तम तिवारी, शरद काबरा, सुनील शर्मा, रामजी अग्रवाल, पी. रमन, वैंकटरमानी, रामचन्द्रण, जे.राजारमन, वी.एस.चारी, रघुनन्दन, सेकर चारी, डी.एस. श्रीनिवासन, आर.लोहिदास, के. मुकुंदन, राजेश, लीलाधार झारिया, बलराम श्रीवास्तव, राहुल वर्मा, राज झारिया आदि सम्मिलित थे।