‘‘मैं हिन्दुस्तान का हूँ, औेर हिन्दुस्तान मेरा है। यही भावना देष को प्रगति के षिखर पर ले जायेगी । ‘‘ – पं. पुरूषोत्तम तिवारी

  • मध्यप्रदेश में सरकार केवल योजनाओं का नाम बदल रही है। “नेक इंसान” योजना बनी अब “राहवीर”, 3 वर्षों से इस योजना के खाते में नहीं है पैसा
  • भोपाल। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद करने के लिए शुरू की गई ‘नेक इंसान’ योजना को अब ‘राहवीर’ योजना का नाम दे दिया गया है। यह योजना दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नेकदिल लोगों को सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये देने के लिए बनाई गई थी। योजना की घोषणा 17 मई 2023 को की गई थी, लेकिन अभी तक इस योजना के तहत कोई भुगतान नहीं किया गया है। हादसों में मदद करने वाले 40 से अधिक लोगों को अब तक कोई सम्मान निधि नहीं मिली है।
  • इस योजना को लागू करने का उद्देश्य था कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सके और मदद करने वालों को प्रोत्साहित किया जा सके। योजना के तहत चयनित लोगों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात थी, लेकिन बजट का प्रावधान न होने के चलते पिछले 3 वर्षों से इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत नहीं की गई है।
  • मदद की लेकिन इनाम नहीं मिला: जमीनी हकीकत—
  1. कटनी घटना – 24 घंटे में घायल सिंह की त्वरित मदद: मई 2023 की घटना में जब एक युवक को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आई तो दो लोगों ने तुरंत मदद की। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन आज तक उन्हें कोई सहायता या सम्मान राशि नहीं मिली।

  2. रीवा जिला – जान बचाई, लेकिन इनाम नहीं: अप्रैल 2023 में एक घायल निवासियों को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी कोई प्रोत्साहन नहीं मिला।

  3. भोपाल – चिकित्सकीय जांच और इलाज में मदद की: एक राहगीर ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसके इलाज में मदद की, लेकिन अभी तक कोई प्रशंसा या सहायता नहीं मिली है।

  • सरकारी विभागों की लापरवाही और बजट न होने के कारण इस योजना का उद्देश्य अधूरा रह गया है। ना ही कोई सम्मान निधि दी गई और ना ही किसी प्रकार की सराहना। अब योजना का नाम बदलकर ‘राहवीर’ कर दिया गया है लेकिन क्रियान्वयन और सहायता का अभाव बरकरार है।
‘‘मैं हिन्दुस्तान का हूँ, औेर हिन्दुस्तान मेरा है। यही भावना देष को प्रगति के षिखर पर ले जायेगी । ‘‘ – पं. पुरूषोत्तम तिवारी”

जबलपुर – 26 जनवरी 2024, को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम तिवारी द्वारा झंडा फहराया गया व कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंडित पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा कि इस बार 26 जनवरी को देष अपना 75वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। यानि हमारा देष अब गणतंत्र के रूप में 76वें वर्ष में प्रवेष कर रहा है। 15 अगस्त 1947 को भले ही भारत देष आजाद हो गया था लेकिन तब हमारे पास अपना संविधान नही था। इस दिन ही हमारे देष को अपना संविधान मिला था। संविधान के बिना कोई नही चल सकता है। संविधान लागू होने के बाद हमारा देष भारत एक गणतंत्र देष बन गया। आज इसी ऐतिहासिक और शुभदिन की 75वीं सालगिरह है। इस शुभ घड़ी पर मैं आप सभी को, देष और विदेष में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई देता हँू। आज हर नागरिक को भारत की गौरव-गाथा पर गर्व का अनुभव होता है। आजादी के बाद भारतवासियों ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं। आज इन्हीं उपलब्धियों का जष्न और उत्सव मनाने का दिन है। आज हमें देष को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरूषों को भी नमन करना चाहिये। हम और हमारा देष बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होने संविधान निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई। पं. पुरूषोत्तम तिवारी ने कहा कि आज देष में समाज ओर कमजोर और हाषिये पर पड़े तबकों का जीवन स्तर ऊपर उठाने और मुख्य धारा में लाने के लिए कई कल्याणकारी योेजनाएं चल रही हैं, लेकिन इनके वाबजूद भी हमें रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए अनुसूचित जाति, जनजातियों, महिलाओं, गरीबों किसानों मजदूरों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। आज हमें अपराध, भ्रष्टाचार आतंकवाद, बेरोजगारी, लिंगभेद और अषिक्षा जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना होगा। आईपीएपी के राष्ट्रीय कार्यालय जबलपुर की तरह ही कटनी में आदर्ष काॅलोनी स्थित आईपीएपी के कार्यालय में प्रदेष अध्यक्ष पन्नालाल त्रिपाठी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ और इंदौर में आईपीएपी के प्रदेष महामंत्री वैभव शर्मा ने विद्यापति बिल्डिंग जंजीर वाला चैराहा, रेस कोर्स रोड, पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। आईपीएपी के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में आईपीएपी के पदाधिकारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना तिवारी, जबलपुर जिलाध्यक्ष ओंकारप्रसाद बिल्थरिया, एडवोकेट कृष्ण कुमार बख्शी, संगठन मंत्री राहुल वर्मा, महामंत्री बलराम श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेष मिश्रा,संत कदम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष जैन, हरेष जैन, भारत नरवारे, अमरचन्द जैन, ईति शर्मा लीलाधर झारिया, सचिन गुप्ता, हरिओम हजारी, अरविंद खरे, अनुराग खरे, बद्री सेन, मिन्टू सेन, प्रवीण शर्मा, राजेन्द्र सिंह परिहार, रमन पालीवाल, राजेश खम्परिया, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।