कटनी में 100 से अधिक लोगों ने इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों का सम्मान समारोह संपन्न।

  • मध्यप्रदेश में सरकार केवल योजनाओं का नाम बदल रही है। “नेक इंसान” योजना बनी अब “राहवीर”, 3 वर्षों से इस योजना के खाते में नहीं है पैसा
  • भोपाल। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद करने के लिए शुरू की गई ‘नेक इंसान’ योजना को अब ‘राहवीर’ योजना का नाम दे दिया गया है। यह योजना दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नेकदिल लोगों को सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये देने के लिए बनाई गई थी। योजना की घोषणा 17 मई 2023 को की गई थी, लेकिन अभी तक इस योजना के तहत कोई भुगतान नहीं किया गया है। हादसों में मदद करने वाले 40 से अधिक लोगों को अब तक कोई सम्मान निधि नहीं मिली है।
  • इस योजना को लागू करने का उद्देश्य था कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सके और मदद करने वालों को प्रोत्साहित किया जा सके। योजना के तहत चयनित लोगों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात थी, लेकिन बजट का प्रावधान न होने के चलते पिछले 3 वर्षों से इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत नहीं की गई है।
  • मदद की लेकिन इनाम नहीं मिला: जमीनी हकीकत—
  1. कटनी घटना – 24 घंटे में घायल सिंह की त्वरित मदद: मई 2023 की घटना में जब एक युवक को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आई तो दो लोगों ने तुरंत मदद की। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन आज तक उन्हें कोई सहायता या सम्मान राशि नहीं मिली।

  2. रीवा जिला – जान बचाई, लेकिन इनाम नहीं: अप्रैल 2023 में एक घायल निवासियों को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी कोई प्रोत्साहन नहीं मिला।

  3. भोपाल – चिकित्सकीय जांच और इलाज में मदद की: एक राहगीर ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसके इलाज में मदद की, लेकिन अभी तक कोई प्रशंसा या सहायता नहीं मिली है।

  • सरकारी विभागों की लापरवाही और बजट न होने के कारण इस योजना का उद्देश्य अधूरा रह गया है। ना ही कोई सम्मान निधि दी गई और ना ही किसी प्रकार की सराहना। अब योजना का नाम बदलकर ‘राहवीर’ कर दिया गया है लेकिन क्रियान्वयन और सहायता का अभाव बरकरार है।

कटनी में 100 से अधिक लोगों ने इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कटनी,रविवार दोहपर 3 बजे आदर्श कॉलोनी में इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एड.पन्ना लाल त्रिपाठी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज के नेतृत्व में व एड. पन्ना लाल त्रिपाठी एड.राजकुमार बख्शी एवम फूलचंद पटेल के आतिथ्य व वैद्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता, अनिरुद्ध बजाज के सफल संचालन में इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के कटनी जिले से मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष एड. पन्ना लाल त्रिपाठी एवं जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज के साथ विभिन्न दलों से आये पधिकारी एवं सदस्यों ने इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की नीति से प्रभावित होकर IPAP की सदस्यता ली। लगभग 100 सदस्यों को सुभास मालाकार एवम अंतु गुप्ता ने बिलहरी,बरही, बहोरीबंद, स्लीमनाबाद और विजय राघवगढ़ के समाज सेवियों को पार्टी की सदयस्ता दिलाई। इसके उपरांत एड.पन्ना लाल त्रिपाठी एड. राजकुमार बख्शी एवम अनिरुद्ध बजाज ने उपस्थित स्वजनों को पार्टी की नीति, रीति और जनहित कार्यो को बताया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष एड.पन्ना लाल त्रिपाठी एड. राजकुमार बक्शी, फूलचंद पटेल,गोविंद पटेल, यू पी सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान, शाल श्री फल देकर, माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया । इसके बाद कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे आगामी लोकसभा में पार्टी के प्रत्याशी उतारने पर भी विचार विमर्श हुआ, जिसको उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष पूरक अपनी सहमति दी । कार्यक्रम मे प्रमोद खम्परिया, हरभजन रॉय, विकास श्रीवास्तव, हीरा लाल जायसवाल, राजकुमार दासवानी , महेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश श्रीवास्तव, राजेश कुशवाहा, सुशील कुशवाहा , बैजनाथ कुशवाहा, एड. अक्षय बजाज, हसन रशीद, एड. हिमांशु शर्मा, श्याम तिवारी, अंकित खरे, मनोज निगम, नटवर लाल कोटक, श्री उरमलिया जी, भरत पाठक , हरि टीपा, राम दर्शन द्विवेदी, भगीरथ बहरे, विनीत अग्रवाल, प्रकाश जैन, जगन्नाथ नामदेव,एड. राजेश सिंह, संजय गौतम, कौशल किशोर गुप्ता एवं तमाम समाज सेवी इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे । कार्यक्रम मे अनिरुद्ध बजाज ने प्रदेश अध्यक्ष एड. पन्ना लाल त्रिपाठी के विचार विमर्श के बाद सभी उपस्थित स्वजनों को बताया कि मार्च माह में कटनी जिले मे इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित परुषोतम तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम भी किया जायेगा। इसमे कटनी सतना रीवा दमोह व जबलपुर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।