कटनी-इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पन्नालाल त्रिपाठी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पुरूषोत्तम तिवारी की अनुशंसा एवं प्रदेश महामंत्री वैभव शर्मा की सहमति से एडवोकेट पन्नालाल त्रिपाठी ने जनाधार संघर्षशील साथी अनिरूद्ध बजाज के सामाजिक कार्यो को देखते हुए को इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी का कटनी जिलें का अध्यक्ष नियुक्त किया है, नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बजाज को जिलें के समस्त प्रकोष्ठों को 90 दिन के अंदर गठन कर प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यालय सूचित करने को भी कहां गया, अनिरूद्ध बजाज के जिलाध्यक्ष बनने पर अनंत गुप्ता, वैद्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा प्रकाश जैन, एड.आर.के.बख्शी,सुभाष मालाकार, राकेश श्रीवास्तव,आदित्य राज कोबरा, एड.अक्षय बजाज, राष्ट्रीय सचिव, अभिलाषा सप्रे, एड.राकेश शुक्ला, भागीरथ बहरे, अंशुल बहरे, गोविद पटेल, राजा सूर्यवंशी मनमोहन नायक,मनमोहन शुक्ला, श्याम तिवारी, जयहिंद यादव, महेन्द्र सिंह राजपूत, संजय गुप्ता, पप्पू भैया, आदि प्रमुख समाजसेवियों ने अनिरूद्ध बजाज के जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
