इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भोपाल हेडलाइंस कटनी इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऐडवोकेट पन्ना लाल त्रिपाठी के नेतृत्व में कलेक्टर कटनी संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग की। हर शिक्षित के लिये रोजगार, बेरोजगारों के लिये 25 हज़ार रुपए मासिक भत्ता, सभी संविदा कर्मियों का निमितिकरन, पुरानी पेंशन बहाली, प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर व 400 यूनिट बिजली निशुल्क, पहली से बारहवीं तक की शिक्षा निशुल्क, ग्रामीण शाषकीय स्कूलों का जीर्णोद्धार, किसानों का 5 लाख रुपये तक का ऋऋऋण माफ, किसानो को 25 हजार रुपये तक की सम्मान निधि, किसानों के फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी, प्रदेश के हरदा जिले में कम से कम एक उद्योग की स्थापना, हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में मृतकों को मुआवज़ा और पीड़ितों को सहायता राशि व निशुल्क चिकित्सा की सुविधा, ऐडवोकेट प्रोटेक्शन ऐक्ट लागू करने के साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ सभी अधिवक्ताओं को भी दिये जाने की मांग की गयी। ज्ञापन सौंपते समय इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव राजकुमार बख्शी, गोविंद पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, राजकुमार दासवानी प्रदेश उपाध्यक्ष सिंधी समाज, अनिरुद्ध बजाज जिलाध्यक्ष कटनी, राकेश श्रीवास्तव, हेमंत मिश्रा, अंशुल बेहरे, यू पी सिंह, हीरा लाल तिवारी समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।