महिला शक्ति ने किया IPAP अखबार का विमोचन
दिनांक 18 मई 2024 शनिवार को इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी द्वारा अपने नवप्रकाशित IPAP अखबार के द्वितीय संस्करण का विमोचन कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर के मदनमहल स्थित इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथीयों के तौर पर अपने क्षेत्र में अग्रणी एवं सशक्त महिलाओं को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में श्रीमति ज्योती राय अधिवक्ता उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर, श्रीमति प्रीति शुक्ला अधिवक्ता, श्रीमति ज्योति चौबे वरिष्ठ शिक्षाविद्, श्रीमति मिथलेश तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमति वंदना दुबे अधिवक्ता, डॉ श्रीमति निशा खम्परिया शिक्षाविद्, सुश्री सना खान न्यूज एंकर और श्री के. एल कोष्टा सेवा निवृत्त संयुक्त संचालक कृषि विभाग जबलपुर की गरिमामय उपस्थिति में IPAP अखबार के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया । इस मौके पर अतिथियों द्वारा IPAP अखबार पर अपनी अपनी राय भी दी गई। IPAP अखबार के प्रधान संपादक एवं इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं पुरुषोत्तम तिवारी ने आयोजन में आमंत्रित अतिथियों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि – काफी लंबे वक्त से इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी को अपने मुखपत्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। पार्टी और आम जनता के बीच सूचनाओं का आदान- प्रदान सुगमता से हो सके। पार्टी अपनी विचारधारा जनता तक पहुंचा सके और देशभर में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पार्टी की राजनीतिक गतिविधयों के बारे में जान सकें इसके लिए हमने IPAP अखबार की शुरुआत की है। हम अपने अखबार के जरिए देश में सामाजिक उत्थान का भी काम करेंगे। प्रोत्सान के लिए समाजहित में काम करने वाली संस्थाओं को हमारे अखबार में स्थान दिया जाएगा जिससे संस्थाओं और उनमें काम करने वाले पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा। इसके पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों द्वारा IPAP अखबार के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया।
अखबार विमोचन के इस कायक्रम में इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना तिवारी, आईपीएपी मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष लीलाधर झरिया, जिलाध्यक्ष ओ पी बिलथरिया, संगठन मंत्री राहुल वर्मा, महामंत्री बलराम श्रीवास्तव, पत्रकार राहुल पांडे, शिक्षाविद् कमलेश तिवारी, पत्रकार अनुराग खरे, अधिवक्ता के के बख्शी, सचिन गुप्ता, पत्रकार निलिमा एवं पत्रकार सोनिया वाकुलकर रायत समेत अन्य लोग उपस्थित थे।