दिनांक 15/10/23 संवाद कार्यक्रम Press Note होटल गुलजार, जबलपुर

  • मध्यप्रदेश में सरकार केवल योजनाओं का नाम बदल रही है। “नेक इंसान” योजना बनी अब “राहवीर”, 3 वर्षों से इस योजना के खाते में नहीं है पैसा
  • भोपाल। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद करने के लिए शुरू की गई ‘नेक इंसान’ योजना को अब ‘राहवीर’ योजना का नाम दे दिया गया है। यह योजना दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नेकदिल लोगों को सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये देने के लिए बनाई गई थी। योजना की घोषणा 17 मई 2023 को की गई थी, लेकिन अभी तक इस योजना के तहत कोई भुगतान नहीं किया गया है। हादसों में मदद करने वाले 40 से अधिक लोगों को अब तक कोई सम्मान निधि नहीं मिली है।
  • इस योजना को लागू करने का उद्देश्य था कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सके और मदद करने वालों को प्रोत्साहित किया जा सके। योजना के तहत चयनित लोगों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात थी, लेकिन बजट का प्रावधान न होने के चलते पिछले 3 वर्षों से इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत नहीं की गई है।
  • मदद की लेकिन इनाम नहीं मिला: जमीनी हकीकत—
  1. कटनी घटना – 24 घंटे में घायल सिंह की त्वरित मदद: मई 2023 की घटना में जब एक युवक को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आई तो दो लोगों ने तुरंत मदद की। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन आज तक उन्हें कोई सहायता या सम्मान राशि नहीं मिली।

  2. रीवा जिला – जान बचाई, लेकिन इनाम नहीं: अप्रैल 2023 में एक घायल निवासियों को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी कोई प्रोत्साहन नहीं मिला।

  3. भोपाल – चिकित्सकीय जांच और इलाज में मदद की: एक राहगीर ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसके इलाज में मदद की, लेकिन अभी तक कोई प्रशंसा या सहायता नहीं मिली है।

  • सरकारी विभागों की लापरवाही और बजट न होने के कारण इस योजना का उद्देश्य अधूरा रह गया है। ना ही कोई सम्मान निधि दी गई और ना ही किसी प्रकार की सराहना। अब योजना का नाम बदलकर ‘राहवीर’ कर दिया गया है लेकिन क्रियान्वयन और सहायता का अभाव बरकरार है।

Press Note
दिनांक 15/10/23

 

इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी
प्रेस विज्ञप्ति

इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची में 54 नामों की घोषणा
जबलपुर – 15 अक्टूबर 2023, मध्यप्रदेष में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। दिनाँक 17 नवम्बर को मध्यप्रदेष में मतदान सम्पन्न होगा। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम तिवारी ने मध्यप्रदेष विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याषियों की घोषणा आज की है। जिसमें प्रथम सूची में 54 प्रत्याषी शामिल हैं –


जबलपुर उत्तर मध्य बलराम श्रीवास्तव, सतना रमेष सिंह, इंदौर राऊ पुष्पेन्द्र आर्य, रीवा सिरमौर विकास शुक्ला, सतना रैगांव गोपी चर्मकार, शाजापुर सुजालपुर ललित पाटीदार, रतलाम सेलाना प्रकाष कटारा, इंदौर 04 अल्पेष बोराड़े, ग्वालियर दक्षिण ऋत्विक श्रीवास्तव, सागर सुरखी पंकज राठौर, ग्वालियर मुरार सोनू गुप्ता, भोपाल उत्तर मोहम्मद वसीम, छतरपुर महाराजपुर पुरूषोत्तम नायक, बालाघाट काव्या नागपुरे, बैतूल मूलताई सुभाष पंवार, शहडोल जयसिंह नगर मनोज कुमार पनिका, मैहर उमेष दाहिया, ग्वालियर देवीप्रसाद वर्मा कोरी, उज्जैन बड़नगर भरतलाल त्यागी, विदिषा शमसाबाद प्रदीप राठौर, टीकमगढ़ अभिषेक जैन, अषोकनगर चंदेरी विवेक यादव, रीवा देवतालाब जितेन्द्र कुमार मिश्रा, बैतूल इन्द्रप्रीत अहलुवालिया, शाजापुर रेणुका सक्सेना, रतलाम चेतन शर्मा, भिण्ड मेहगांव रीता भटेले, सतना रामपुर बघेलान विवेक सिंह सीहोर इछावर मोहन पटेल, भोपाल गोविन्दपुरा आनंद जैन, धार कुक्षी संजय चौहान, ग्वालियर ग्रामीण षिवम दुबे, खण्डवा हरसूद अमृता सिंह दिनारे, रायसेन उदयपुरा रामकुमार तिवारी, होषंगाबाद अखिलेष गढ़वाल, छिंदवाड़ा अमित रघुवंषी, छतरपुर विनीत कुमार तिवारी, ग्वालियर भितरवार डॉ. धीरज सिंह बंजारे, इंदौर 05 डॉ.योगिता मेनन, टीकमगढ़ पृथ्वीपुर रविन्द्र यादव, पन्ना पवई बृजेष जैन, पन्ना पवई गब्बर सिंह, रायसेन सिलवानी नीलेष लोधी, धार गंधवानी रविन्द्र चौहान, नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा बृजेष कौरव, पन्ना गगन गुप्ता (सोनू) हरदा सुनील सिंह राजपूत, धार मनोज सिंह तोमर, उज्जैन दक्षिण रोहित पाटीदार बलराम दोता खातेगांव, कमलेष सिंह उज्जैन दक्षिण, सुभाष शर्मा (डॉली) चित्रकूट, मकसूदन यादव गुढ़ रीवा, जगदीष काजले, टिमरनी आदि की घोषणा पार्टी प्रत्याषी के रूप में की गई है। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी को 2800 से अधिक आवेदन विधायक प्रत्याषी के लिए मिले हैं जिसमें 573 महिलाओं एवं 361 मुस्लिम समाज के व 640 जैन समाज एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 150 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में तीसरे विकल्प आवेदन प्राप्त करने से मध्यप्रदेष में लोगों की मंशा मध्यप्रदेष में राजनैतिक परिवर्तन लाने की है। मध्यप्रदेष में हो रहे राजनैतिक शोषण राजनैतिक परिवारवाद से त्रस्त लोगों ने इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी को अपना स्नेह प्रदान किया है । 17 नवम्बर को इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के चुनाव चिन्ह गुब्बारे की बटन दबाकर मध्यप्रदेष में एक नई सरकार बनायेंगे।

पं.पुरूषोत्तम तिवारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष

Download Image & List 

Abhi nahi likha hai kal likhna hain

राष्ट्रीय कार्यालय

544, नरसिंह वार्ड, मदन महल, जबलपुर 482001, मध्यप्रदेश, भारत  

मोबाइल : 9479492992, 6268520900