तुलसी दास जी एक दोहे के माध्यम से कहते हैं कि यदि तू भीतर और बाहर दोनों ओर प्रकाश चाहता है तो राम नाम के दीप को अपनी देहरी पर हमेशा जलाए रख अर्थात् अपनी देह की देहरी जीभ पर हमेशा राम-नाम का सुमिरन रखना।
इन्हीं पूज्यनीय और वन्दनीय प्रभू श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या की चर्चा आज हर किसी की जुबां पर है।आज हर कोई अयोध्या जाने को आतुर है क्योंकि लगभग 500 सालों के लम्बे इन्तजार और कई कारसेवकों की कुर्बानी के बाद अयोध्या में , श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य मन्दिर बनकर तैयार हो गया है। मन्दिर मे श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही प्रभू के दर्शनों के लिए लोगों का तान्ता लगा हुआ है। ये श्री राम के भक्तों की आस्था का ही परिणाम है की मन्दिर मे प्राण प्रतिष्ठा को अभी एक महिने भी नही हुए लेकिन श्री राम जन्म भूमि अयोध्या विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू तीर्थ बन गया है। लोगों मे भगवान श्री राम के दर्शन के लिए आतुरता इस कदर हावी है कि हर कोई जल्दी से जल्दी अयोध्या पहुँच कर उन्के दर्शन कर लेना चाहता है। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम तिवारी के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी श्री राम लला के दर्शन करने अयोध्या पहुँचे। अयोध्या मे श्री राम लला के दर्शन से पहले हनुमान गढी मे श्री राम के भक्त हनुमान जी के दर्शन की परम्परा है इसलिये पार्टी प्रमुख ने अन्य लोगों के साथ हनुमानगढी पहुँच कर हनुमान जी के दर्शन किये, इसके बाद श्री तिवारी पार्टी पदाधिकारियों के साथ श्री राम लला के दर्शन करने मन्दिर पहुँचे। वहाँ पहुँच कर उन्होनें भगवान श्री राम के दर्शन कर लोक सभा चुनाव 2024 के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही उन्होने भारत मे राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेते हुए कहा कि त्रेतायुग से लेकर कलयुग तक के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर भगवान श्री राम धरती पे अवतरित हुए हैं। लंबे संघर्ष और कई कारसेवकों के बलिदानों के बाद आज अयोध्या में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप यानि रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ है। यह हम राम भक्तों के लिए हमारी आस्था की बहुत बड़ी जीत है। आज यह भव्य राम मंदिर सभी हिंदूओं के लिए विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ साबित हुआ है जिसमें रामलला के दर्शन के लिये रोजाना लाखों लोग अयोध्या आ रहे है और इतने ही अयोध्या आने को आतुर भी है ”।
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि -“ हमारे देश के हिंदुओं के रोम-रोम में बसने वाले भगवान श्री राम को ही अपना आश्रय पाने के लिए इतना संघर्ष करना पड़ा है तो हमें इस देश की ऐसी व्यवस्थाओं से शिकायत होती है जिसे बदलने के लिये हम देश में रामराज्य की स्थापना करना चाहते हैं। आज भारतवर्ष की धरती पर भुखमरी, गरीबी, बेराजगारी, भ्रष्टाचार जैसे कई दानव अपनी विनाशलीला दिखा रहे हैं। हमें अपने प्यारे भारत को इन दानवों से मुक्ती दिलानी है और देश में बसने वाले हर नागरिक को रामराज्य के दिव्यता से अवगत कराना है। देश में गरीबी, भुखमरी और भ्रष्टाचार मिटे, सभी शिक्षितों को रोजगार मिले और हर नागरिक का जीवन खुशहाल हो हमारे लिए यही रामराज्य है और इसे लाना ही हमारा संकल्प भी है”। श्री तिवारी ने अपने राजनैतिक दल इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर भी चर्चा की और बताया कि इस वर्ष के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आईपीएपी पूरी तरह से तैयार है और उत्तर भारत की 398 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। श्री तिवारी ने कहा कि हम देश की कुव्यवस्थाओं को सुधारने के लिये हर रण में लड़ेंगे और जीतेंगे।