26 जनवरी 2024 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया

  • मध्यप्रदेश में सरकार केवल योजनाओं का नाम बदल रही है। “नेक इंसान” योजना बनी अब “राहवीर”, 3 वर्षों से इस योजना के खाते में नहीं है पैसा
  • भोपाल। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद करने के लिए शुरू की गई ‘नेक इंसान’ योजना को अब ‘राहवीर’ योजना का नाम दे दिया गया है। यह योजना दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नेकदिल लोगों को सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये देने के लिए बनाई गई थी। योजना की घोषणा 17 मई 2023 को की गई थी, लेकिन अभी तक इस योजना के तहत कोई भुगतान नहीं किया गया है। हादसों में मदद करने वाले 40 से अधिक लोगों को अब तक कोई सम्मान निधि नहीं मिली है।
  • इस योजना को लागू करने का उद्देश्य था कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सके और मदद करने वालों को प्रोत्साहित किया जा सके। योजना के तहत चयनित लोगों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात थी, लेकिन बजट का प्रावधान न होने के चलते पिछले 3 वर्षों से इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत नहीं की गई है।
  • मदद की लेकिन इनाम नहीं मिला: जमीनी हकीकत—
  1. कटनी घटना – 24 घंटे में घायल सिंह की त्वरित मदद: मई 2023 की घटना में जब एक युवक को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आई तो दो लोगों ने तुरंत मदद की। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन आज तक उन्हें कोई सहायता या सम्मान राशि नहीं मिली।

  2. रीवा जिला – जान बचाई, लेकिन इनाम नहीं: अप्रैल 2023 में एक घायल निवासियों को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी कोई प्रोत्साहन नहीं मिला।

  3. भोपाल – चिकित्सकीय जांच और इलाज में मदद की: एक राहगीर ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसके इलाज में मदद की, लेकिन अभी तक कोई प्रशंसा या सहायता नहीं मिली है।

  • सरकारी विभागों की लापरवाही और बजट न होने के कारण इस योजना का उद्देश्य अधूरा रह गया है। ना ही कोई सम्मान निधि दी गई और ना ही किसी प्रकार की सराहना। अब योजना का नाम बदलकर ‘राहवीर’ कर दिया गया है लेकिन क्रियान्वयन और सहायता का अभाव बरकरार है।
26 जनवरी 2024 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया जबलपुर के राष्ट्रीय कार्यालय में झंडा फहराने के कार्यक्रम में पार्टी के जबलपुर जिलाध्यक्ष ओंकारप्रसाद बिल्थरिया, एडवोकेट कृष्ण कुमार बख्शी, संगठन मंत्री राहुल वर्मा, महामंत्री बलराम श्रीवास्तव, राजेष मिश्रा, लीलाधर झारिया, सचिन गुप्ता, हरिओम हजारी, अरविंद खरे, अनुराग खरे, बद्री सेन, प्रवीण शर्मा, राजेन्द्र सिंह परिहार, रमन पालीवाल, सुधीर पालीवाल, अभय शंकर पाठक, अनिल सोनी, कौरव जी, राजेश खम्परिया, पुष्पेन्द्र यादव, जादूगर आनंदजी समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।