08/10/2023 | मैहर प्रत्याशी की घोषणा

  • मध्यप्रदेश में सरकार केवल योजनाओं का नाम बदल रही है। “नेक इंसान” योजना बनी अब “राहवीर”, 3 वर्षों से इस योजना के खाते में नहीं है पैसा
  • भोपाल। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद करने के लिए शुरू की गई ‘नेक इंसान’ योजना को अब ‘राहवीर’ योजना का नाम दे दिया गया है। यह योजना दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नेकदिल लोगों को सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये देने के लिए बनाई गई थी। योजना की घोषणा 17 मई 2023 को की गई थी, लेकिन अभी तक इस योजना के तहत कोई भुगतान नहीं किया गया है। हादसों में मदद करने वाले 40 से अधिक लोगों को अब तक कोई सम्मान निधि नहीं मिली है।
  • इस योजना को लागू करने का उद्देश्य था कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सके और मदद करने वालों को प्रोत्साहित किया जा सके। योजना के तहत चयनित लोगों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात थी, लेकिन बजट का प्रावधान न होने के चलते पिछले 3 वर्षों से इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत नहीं की गई है।
  • मदद की लेकिन इनाम नहीं मिला: जमीनी हकीकत—
  1. कटनी घटना – 24 घंटे में घायल सिंह की त्वरित मदद: मई 2023 की घटना में जब एक युवक को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आई तो दो लोगों ने तुरंत मदद की। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन आज तक उन्हें कोई सहायता या सम्मान राशि नहीं मिली।

  2. रीवा जिला – जान बचाई, लेकिन इनाम नहीं: अप्रैल 2023 में एक घायल निवासियों को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी कोई प्रोत्साहन नहीं मिला।

  3. भोपाल – चिकित्सकीय जांच और इलाज में मदद की: एक राहगीर ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसके इलाज में मदद की, लेकिन अभी तक कोई प्रशंसा या सहायता नहीं मिली है।

  • सरकारी विभागों की लापरवाही और बजट न होने के कारण इस योजना का उद्देश्य अधूरा रह गया है। ना ही कोई सम्मान निधि दी गई और ना ही किसी प्रकार की सराहना। अब योजना का नाम बदलकर ‘राहवीर’ कर दिया गया है लेकिन क्रियान्वयन और सहायता का अभाव बरकरार है।
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम तिवारी जी ने विधानसभा मैहर के प्रत्याशी उमेश दाहिया के नाम की घोषणा कर पार्टी के चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। साथ ही मैहर के मतदाता भाई-बहनों से प्रत्याशी उमेश दाहिया को विजयी श्री दिलाने हेतु निवेदन किया।
पंडित पुरुषोत्तम तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आज मतदाताओं को यह समझना होगा कि महंगाई का बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के सवालों से भागने वाली केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को असल मुद्दों से भटकती है उन्हें ऊंच– नीच हिंदू –मुसलमान इंडिया– पाकिस्तान जैसे नफरत की विवादों में उलझाए रखती है और ताकि वह जनता का हक मारते हुए उनका शोषण कर सके। इसी को ध्यान में रखकर इंडियन पीपल्स अधिकार पार्टी घोषणा करती है की सबसे पहले मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा कराई जाएगी जो कानून दशकों और सदियों पुराने हो गए हैं उन्हें संवैधानिक दायरे में हटाया जाएगा केवल वही कानून लागू होंगे जो जनहित के होंगे।
इंडियन पीपल्स अधिकार पार्टी एक राजनीतिक दल होते हुए भी सामाजिक जिम्मेदारों के लिए प्रतिबंध है जिसकी माल भावना से सबसे निचले सब के जो भी राजनीति से जोड़ने का संकल्प है ताकि हर वर्ग और समाज का अंतिम व्यक्ति भी खुद को पराया ना समझे भारत के हर नागरिक को राजनीति से जुड़ने चाहिए ताकि मुट्ठी भर लोग विधानसभा और संसद में बैठकर इस देश की जनता के बारे में मनमाना फैसला ना ले युवाओं को विशेष रूप से राजनीति में अवसर देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
आज मध्य प्रदेश में 40 लाख से अधिक बेरोजगार हैं जिनके भविष्य के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो दशकों की सरकार ने कोई कार्य नहीं किया 1978 के बाद बेरोजगारी की दर सबसे अधिक 2022 से 2023 में बनी हुई है भाजपा व कांग्रेस के नेताओं और उनके रिश्तेदारों के भोपाल में संचालित 375 फर्जी नर्सिंग कॉलेज द्वारा बच्चों को बिना पढ़ाई और प्रशिक्षण के डिग्रियां बताकर उनके भविष्य के साथ-साथ प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया यह हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय है कि सबका साथ सबका विकास की माला जपने वाली भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं से जहां बेरोजगारी कम होना चाहिए थी वह आज 45 वर्षों के चरम पर है मध्य प्रदेश का भविष्य कहे जाने वाले युवा आज दर-दर भटकने को मजबूर है जिससे समाज में वह मनुष्यता और अशांति का वातावरण निर्मित है आज मध्य प्रदेश में रोजगार ही सबसे बड़ी समस्या है इंडियन पीपल्स अधिकार पार्टी मध्य प्रदेश के युवाओं को गारंटी रोजगार देगी और रोजगार मिलने तक ससम्मान जीने का अधिकार देगी। आज मध्य प्रदेश के 51% युवा मतदाता मध्य प्रदेश में परिवर्तन के लिए कृत संकल्पित हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में यह परिवर्तन होकर रहेगा नए मध्य प्रदेश के लिए युवाओं की नई सरकार बनेगी।
मध्य प्रदेश में परिवर्तन के लिए 12 सबसे अधिक पुरुषों ने एवं 573 महिलाओं ने तथा मुस्लिम समुदाय के 361 लोगों ने जैन समाज के 640 लोगों ने एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 97 विधानसभा पर चुनाव लड़ने के लिए इंडियन पीपल्स अधिकार पार्टी ने टिकट की मांग की है इस पर पार्टी विचार कर रही है एवं शीघ्र ही योग्य उम्मीदवारों को टिकट वितरण का कार्य करेगी इतनी बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा इंडियन पीपल्स अधिकार पार्टी के माध्यम से चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट करना परिवर्तन को प्रदर्शित करता है और भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस की परिवार बाद राजनीति जिसमें एक ही परिवार के सदस्यों को टिकट मिलते रहने से कार्यकर्ताओं में व्यापक असंतोष व्याप्त है जिसकी परिणीति यह है कि लोगों के द्वारा नए राजनीतिक दल को अपना भरोसेमंद विकल्प मानकर अपना राजनीतिक भविष्य सुरक्षित करने आगे आ रहे हैं।